सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है - 

मुफ़्त ऑनलाइन कोर्सेज

आप अगर स्टूडेंट, टीचर, एडमिनिस्ट्रेटर या एकेडेमिक्स से डायरेक्ट या indirect जुड़े है, तो "स्वयं ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म" से कोर्स कर सकते है।  'स्वयं' ऑनलाइन प्लेटफार्म एक फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है।  और मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के अंडर काम करता है। याने पूरी तरह से गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का ऑनलाइन प्लेटफार्म है।  और इसमें भारत के नाइन नेशनल कोऑर्डिनेटर के मेंटर पढ़ाते है, और गाइड करते है - स्टूडेंट्स, टीचर और एडमिनिस्ट्रेटर को। ये एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर से यूज़ कर सकते है।  यहाँ साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर से रिलेटेड सारे कोर्सेज मिल जाते है। स्कूल, कॉलेज, जॉबसीकर्स, प्रोफेशनल्स सभी के लिए बहुत सारे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज है।  और स्कूल स्टूडेंट से लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, UG, PG तक के जितने भी MOOCs कोर्सेज होते है, वो यहाँ मिल जायेंगे, याने स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स, टीचर्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए ये प्लेटफार्म बहुत वैल्युएबल है।   स्वयं इसीलिए भी इम्पोर्टेन्ट है, क्य...

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है - 

"राइट टू रिपेयर” इनीशिएटिव

 ई-वेस्ट क्या है? इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट यानी ई-वेस्ट (e-waste) वह कचरा होता है, जो खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से उत्पन्न हो सकता है.  समस्या ? जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बड़ा है, उससे आज पूरे विश्व में यह ई-कचरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला अपशिष्ट है. अगर भारत की बात की जाए तो हर वर्ष लगभग 3.2 मिलियन टन ई-कचरा उत्पन्न होता है. यह ई-वेस्ट मानव के स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होता है. राइट टू रिपेयर पोर्टल सरकार के द्वारा ई-वेस्ट को कम करने के लिए “राइट टू रिपेयर पोर्टल” की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीवनकाल, रखरखाव, पुनः उपयोग, उन्नयन, और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने की ऑप्शन होंगे, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, छोटी दुकानों और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, और यह थर्ड पार्टी मरम्मत को सक्षम बना कर “आत्मनिर्भर भारत” के माध्यम से रोजगार पैदा कर पाएगा.  राइट टू रिपेयर पोर्टल में 4 क्षेत्र हैं-   i. खेती के उपकरण  ii. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिकी  iii. कंज्यूमर ड्यूरेबल  iv. ऑटोमोबाइ...

ई-श्रम योजना

  भारत सरकार   और  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  ने  ई - श्रम पोर्टल को लांच  कर दिया है।  इस पोर्टल में  रजिस्टर करके आप  केंद्र और राज्य से  जुड़ी योजनाओ का  लाभ उठा पाएंगे।  इसके साथ   प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना ,  प्रधानमंत्री पेंशन योजना ,  करियर सर्विस योजना ,  फण्ड ,  हाउसिंग ,  राशन कार्ड ,  जैसी स्कीम्स का  डायरेक्ट लाभ   उठा सकेंगे। और जो बेनिफिट   अभी तक नहीं था  वोभी मिलेगा ।   याने , - आपका एक  आईडी कार्ड भी  बनेगा और एक  यूनिक आईडी भी  मिलेगा जो  सभी स्कीम  में उपयोगी  रहेगा। इस कार्ड   और पोर्टल के लिए  सभी अप्लाई कर  सकते है,  पर ये उनके लिए  बहुत जरुरी है,  जिनको अब तक  बेनिफिट नहीं मिला.  जैसे  कोई भी इंसान जो  अपने घर से काम करता है ,  पढ़ाने वाले ,  निर्माण श्रमिक ,  रेहड़ी पटरी वाल...

ड्रोन पायलट

 ट्रेंडिंग करियर - ड्रोन पायलट एक नया करियर  आज के समय में "ड्रोन पायलट" एक नए करियर के रूप में उभर कर आया है। ड्रोन पायलट ट्रेनिंग और लाइसेंस को लेकर कोई भी अपने करियर की नई शुरुआत कर सकता है। ट्रेनिंग या कोर्स करने का सबसे अच्छा माध्यम है कि, डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) सरकार द्वारा मंजूर संस्थान से ट्रेनिंग और लाइसेंस लिया जाए। क्योंकि डीजीसीए सरकार द्वारा मंजूर मंत्रालय है, जिसे ड्रोन पायलट और तकनीशियन को ट्रेंड करने का जिम्मा दिया गया है। कुछ संस्थानों में इस ट्रेनिंग की मिनिमम योग्यता 10वीं या 12वीं पास होती है। और अभी देश में कई रिक्तियां निकल रही हैं ड्रोन पायलट के लिए। ज्यादा जानकारी के लिए इन वीडियोस को देखिए। - Drone Pilot Brief Details Drone Pilot License

कंटेंट राइटर

आज हर एक बिज़नेस, या कंपनी यहाँ तक की YouTubers को ज़रूरत होती है, एक "कंटेंट राइटर" की या क्रिएटिव राइटर की. क्रिएटिव राइटर के लिए कोई स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन की ज़रूरत भी नहीं है. आज 10th पास भी अपना करियर क्रिएटिव या कंटेंट राइटिंग से बना लेता है. और फ्रेशर्स लेवल पर मिनिमम मंथली Rs. 30,000 तक earn कर लेता है, घर बैठे. कंटेंट राइटिंग क्या है ? अगर एक लाइन में कहुँ, तो आज जो कुछ भी हम - देख, बोल, सुन, लिख या पढ़ रहे है, वो सब कुछ कंटेंट राइटिंग में आता है. याने कंटेंट राइटिंग के काम में एक टॉपिक पर बहुत ही अच्छी तरह से लिखना होता है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को उस आर्टिकल में इंटरेस्ट आए, और लोगों का अटेंशन उस आर्टिकल पर बना रहे। ये टॉपिक किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन हो सकता है, किसी प्रॉब्लम का सलूशन हो सकता है, किसी व्यक्ति के बारे में हो सकता है, या अगर वीडियो की कोई स्क्रिप्ट है तो वो भी कंटेंट या क्रिएटिव राइटिंग में आता है. मतलब, कुछ भी जो किसी टॉपिक पर लिखा गया है, वो कंटेंट राइटिंग है मान लीजिये की अगर आप सैलून में काम करते है, तो आप अपने काम में आने वाले जरुरी टॉपिक...