आप अगर स्टूडेंट, टीचर, एडमिनिस्ट्रेटर या एकेडेमिक्स से डायरेक्ट या indirect जुड़े है, तो "स्वयं ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म" से कोर्स कर सकते है।
'स्वयं' ऑनलाइन प्लेटफार्म एक फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है।
और मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के अंडर काम करता है। याने पूरी तरह से गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
और इसमें भारत के नाइन नेशनल कोऑर्डिनेटर के मेंटर पढ़ाते है, और गाइड करते है - स्टूडेंट्स, टीचर और एडमिनिस्ट्रेटर को। ये एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर से यूज़ कर सकते है।
यहाँ साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर से रिलेटेड सारे कोर्सेज मिल जाते है। स्कूल, कॉलेज, जॉबसीकर्स, प्रोफेशनल्स सभी के लिए बहुत सारे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज है।
और स्कूल स्टूडेंट से लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, UG, PG तक के जितने भी MOOCs कोर्सेज होते है, वो यहाँ मिल जायेंगे, याने स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स, टीचर्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए ये प्लेटफार्म बहुत वैल्युएबल है। स्वयं इसीलिए भी इम्पोर्टेन्ट है, क्योकि यहाँ आसानी से, कंसिस्टेंसी के साथ और प्रोफेशनल वे में सिखाया जाता है। और सिखाने वाले AICTE, IIT, NIT, UGC, IGNOU, आईआईएम, NITTTR, NCRT, और NIOS से बिलोंग करते है।
सारे कोर्सेज यहाँ फ्री होते है, जो आपको other प्लेटफार्म पर कुछ पे करके मिलते है, हाँ यहाँ सर्टिफिकेट के लिए एक प्रोसेस होती है।
जरुरी डिटेल आपको यहाँ पर मिल जाएगी - SWAYAM Detail
इसी तरह की करियर से जुड़ी जानकारी के लिए, सभी माध्यम से जुड़िये -
How to find an Apprenticeship ?
Link for enroll in this course - ChatGPT Course
Link for enroll in this course - ChatGPT Course
टिप्पणियाँ