सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है। 

आइये जरुरी डिटेल देख लेते है - 

कौन इस योजना का फायदा ले सकता है ?-

गर्ल्स एंड बॉयज कैंडिडेट्स, जोकि 18 से 35 साल के बीच उम्र के हो, और १०वीं पास कर चुके हो। 

कब होते है RKVY योजना में रजिस्ट्रेशन ? -

रेल कौशल विकास योजना के अंडर हर महीने की 7 तारीख (00:00 hrs.) से एप्लीकेशन विंडो ओपन होती है, और 20 तारीख (23:59 hrs.) तक RKVY में रजिस्ट्रेशन किये जा सकते है।  

रिजल्ट कब आता है ?-

सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट हर महीने की 21 तारीख को आ जाती है, rkvy की वेबसाइट पर। 

कितने दिनों की ट्रेनिंग होती है ?-

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 3 वीक्स याने तीन सप्ताह की शार्ट टर्म ट्रेनिंग रेलवे के द्वारा स्टेट के रेलवे वर्कशॉप या सेक्शन में दी जाती है। इस ट्रेनिंग में अलग अलग ट्रेड में ट्रेनिंग मिलती है। जैसे - फिटर, टर्नर, वेल्डर, एयर कंडीशनिंग, मेकाट्रोनिक, EC, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, और भी कई अलग - अलग ट्रेड में ट्रेनिंग मिलती है, या मिलेगी।  

सबसे जरुरी बात वो ये की इन ट्रेनिंग में आईटीआई सर्टीफिइड होने की कोई जरुरत नहीं है। सिर्फ 10th पास होना जरुरी होता है। 10th पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। 

सिलेक्शन प्रोसेस - 

इन ट्रेनिंग के लिए १०वीं में पाए गए मार्क्स के आधार पर सिलेक्शन होता है, याने जिसके ज्यादा मार्क्स उसका सिलेक्शन होगा, तो अगर इस मंथ आप शॉर्टलिस्ट ना होतो अगले महीने try कर सकते है । 

ट्रेनिंग के अलावा और क्या फायदा -

इस प्रशिक्षण के बाद रेलवे जोन से एक्सपीरियंस रिलेटेड प्रमाण पत्र मिलते है। याने की ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, अफसर से एक समारोह में मिलता है। 

अप्लाई कैसे कर सकते है ? -

इस पर कम्पलीट डिटेल अप्लाई का एक वीडियो बना हुआ है, तो आप इस लिंक से देख सकते है - RKVY Training Registration Process

वैसे आप Google पर टाइप कीजिये। 

https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/  और सर्च करने से आपको रेल KVY इंडियन रेलवे की वेबसाइट मिल जाएगी। इस वेबसाइट के मैन पेज पर ही आपको अप्लाई का ऑप्शन मिल जाता है। 


इसी तरह की करियर से जुड़ी जानकारी के लिए, सभी माध्यम से जुड़िये -  
  • टेलीग्राम चैनल - Link  
  • व्हाट्सएप्प ग्रुप - Link
  • इंस्टाग्राम चैनल फॉर रील - Link
  • बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज के लिए - Link


How to find an Apprenticeship ?


Link for enroll in this course - ChatGPT Course

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"राइट टू रिपेयर” इनीशिएटिव

 ई-वेस्ट क्या है? इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट यानी ई-वेस्ट (e-waste) वह कचरा होता है, जो खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से उत्पन्न हो सकता है.  समस्या ? जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बड़ा है, उससे आज पूरे विश्व में यह ई-कचरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला अपशिष्ट है. अगर भारत की बात की जाए तो हर वर्ष लगभग 3.2 मिलियन टन ई-कचरा उत्पन्न होता है. यह ई-वेस्ट मानव के स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होता है. राइट टू रिपेयर पोर्टल सरकार के द्वारा ई-वेस्ट को कम करने के लिए “राइट टू रिपेयर पोर्टल” की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीवनकाल, रखरखाव, पुनः उपयोग, उन्नयन, और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने की ऑप्शन होंगे, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, छोटी दुकानों और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, और यह थर्ड पार्टी मरम्मत को सक्षम बना कर “आत्मनिर्भर भारत” के माध्यम से रोजगार पैदा कर पाएगा.  राइट टू रिपेयर पोर्टल में 4 क्षेत्र हैं-   i. खेती के उपकरण  ii. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिकी  iii. कंज्यूमर ड्यूरेबल  iv. ऑटोमोबाइ...

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है -