नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (यानी एन.एस.पी ) एक ऐसा गवर्नमेंट वेबसाइट है। जहाँ पर कोई भी स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट अपने लिए अपनी एलिजिबिलिटी के अकॉर्डिंग ऑनलाइन ही स्कालरशिप यानी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकता है। हज़ारो और लाखो रुपयों की स्कॉलरशिप यहाँ अवेलेबल है। एन.एस.पी के फायदे है, की सारी गवर्नमेंट स्कालरशिप की जानकारी आपको इस एक ही वेबसाइट पर मिल जाती है। और चाहे कोई भी स्कालरशिप हो आपको एप्लीकेशन एक ही फिल करना है। और ये वेबसाइट ही आपको आपसे रिलेटेड स्कीम का सुझाव देती है। एन.एस.पी को “मिशन मोड प्रोजेक्ट” के अंडर शुरु किया गया है। और इसका उद्देशय है की सिंपल रास्ते से अकॉउंटबली और ट्रांसपरेंटरी रिस्पांस किया जायेगा इस पोर्टल के द्वारा किसी भी स्कालरशिप के लिए। ये बेस्ड है, " स्मार्ट" पर यानी एस फॉर सिंपल, एम फॉर मिशन ओरिएंटेड, ऐ फॉर अकॉउंटबली , और आरटी फॉर ट्रांस्पैरेंट्ली रिस्पांस। नेशनल स्कालरशिप प...
Career, Education, Entrepreneurships, & Opportunity for everyone.