सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्कॉलरशिप का सरकारी पोर्टल

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल



नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (यानी एन.एस.पी) एक ऐसा गवर्नमेंट वेबसाइट है। जहाँ पर कोई भी स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट अपने लिए अपनी एलिजिबिलिटी के अकॉर्डिंग ऑनलाइन ही स्कालरशिप यानी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकता है। हज़ारो और लाखो रुपयों की स्कॉलरशिप यहाँ अवेलेबल है।

एन.एस.पी के फायदे है, की सारी गवर्नमेंट स्कालरशिप की जानकारी आपको इस एक ही वेबसाइट पर मिल जाती है। और चाहे कोई भी स्कालरशिप हो आपको एप्लीकेशन एक ही फिल करना है।

और ये वेबसाइट ही आपको आपसे रिलेटेड स्कीम का सुझाव देती है। एन.एस.पी को “मिशन मोड प्रोजेक्ट” के अंडर शुरु किया गया है। और इसका उद्देशय है की सिंपल रास्ते से अकॉउंटबली और ट्रांसपरेंटरी रिस्पांस किया जायेगा इस पोर्टल के द्वारा किसी भी स्कालरशिप के लिए।

ये बेस्ड है, "स्मार्ट" पर यानी एस फॉर सिंपल, एम फॉर मिशन ओरिएंटेड, ऐ फॉर अकॉउंटबली, और आरटी फॉर ट्रांस्पैरेंट्ली रिस्पांस।

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के द्वारा किस तरह से स्कॉलरशिप में अप्लाई करना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लिंक पर सेलेक्ट करने से मिल जाएगी - NSP



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है - 

"राइट टू रिपेयर” इनीशिएटिव

 ई-वेस्ट क्या है? इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट यानी ई-वेस्ट (e-waste) वह कचरा होता है, जो खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से उत्पन्न हो सकता है.  समस्या ? जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बड़ा है, उससे आज पूरे विश्व में यह ई-कचरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला अपशिष्ट है. अगर भारत की बात की जाए तो हर वर्ष लगभग 3.2 मिलियन टन ई-कचरा उत्पन्न होता है. यह ई-वेस्ट मानव के स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होता है. राइट टू रिपेयर पोर्टल सरकार के द्वारा ई-वेस्ट को कम करने के लिए “राइट टू रिपेयर पोर्टल” की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीवनकाल, रखरखाव, पुनः उपयोग, उन्नयन, और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने की ऑप्शन होंगे, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, छोटी दुकानों और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, और यह थर्ड पार्टी मरम्मत को सक्षम बना कर “आत्मनिर्भर भारत” के माध्यम से रोजगार पैदा कर पाएगा.  राइट टू रिपेयर पोर्टल में 4 क्षेत्र हैं-   i. खेती के उपकरण  ii. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिकी  iii. कंज्यूमर ड्यूरेबल  iv. ऑटोमोबाइ...

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है -