आज हर एक बिज़नेस, या कंपनी यहाँ तक की YouTubers को ज़रूरत होती है, एक "कंटेंट राइटर" की या क्रिएटिव राइटर की. क्रिएटिव राइटर के लिए कोई स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन की ज़रूरत भी नहीं है. आज 10th पास भी अपना करियर क्रिएटिव या कंटेंट राइटिंग से बना लेता है. और फ्रेशर्स लेवल पर मिनिमम मंथली Rs. 30,000 तक earn कर लेता है, घर बैठे. कंटेंट राइटिंग क्या है ? अगर एक लाइन में कहुँ, तो आज जो कुछ भी हम - देख, बोल, सुन, लिख या पढ़ रहे है, वो सब कुछ कंटेंट राइटिंग में आता है. याने कंटेंट राइटिंग के काम में एक टॉपिक पर बहुत ही अच्छी तरह से लिखना होता है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को उस आर्टिकल में इंटरेस्ट आए, और लोगों का अटेंशन उस आर्टिकल पर बना रहे। ये टॉपिक किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन हो सकता है, किसी प्रॉब्लम का सलूशन हो सकता है, किसी व्यक्ति के बारे में हो सकता है, या अगर वीडियो की कोई स्क्रिप्ट है तो वो भी कंटेंट या क्रिएटिव राइटिंग में आता है. मतलब, कुछ भी जो किसी टॉपिक पर लिखा गया है, वो कंटेंट राइटिंग है मान लीजिये की अगर आप सैलून में काम करते है, तो आप अपने काम में आने वाले जरुरी टॉपिक...