सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कंटेंट राइटर

आज हर एक बिज़नेस, या कंपनी यहाँ तक की YouTubers को ज़रूरत होती है, एक "कंटेंट राइटर" की या क्रिएटिव राइटर की. क्रिएटिव राइटर के लिए कोई स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन की ज़रूरत भी नहीं है. आज 10th पास भी अपना करियर क्रिएटिव या कंटेंट राइटिंग से बना लेता है. और फ्रेशर्स लेवल पर मिनिमम मंथली Rs. 30,000 तक earn कर लेता है, घर बैठे.


कंटेंट राइटिंग क्या है ?


अगर एक लाइन में कहुँ, तो आज जो कुछ भी हम - देख, बोल, सुन, लिख या पढ़ रहे है, वो सब कुछ कंटेंट राइटिंग में आता है. याने कंटेंट राइटिंग के काम में एक टॉपिक पर बहुत ही अच्छी तरह से लिखना होता है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को उस आर्टिकल में इंटरेस्ट आए, और लोगों का अटेंशन उस आर्टिकल पर बना रहे।


ये टॉपिक किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन हो सकता है, किसी प्रॉब्लम का सलूशन हो सकता है, किसी व्यक्ति के बारे में हो सकता है, या अगर वीडियो की कोई स्क्रिप्ट है तो वो भी कंटेंट या क्रिएटिव राइटिंग में आता है. मतलब, कुछ भी जो किसी टॉपिक पर लिखा गया है, वो कंटेंट राइटिंग है


मान लीजिये की अगर आप सैलून में काम करते है, तो आप अपने काम में आने वाले जरुरी टॉपिक पर लिख सकते है। जैसे की बाल किस तरह से कट करे या मान लीजिए की आप स्टूडेंट है तो आप किसी मनपसंद टॉपिक या रिसर्च पर लिख सकते है।


सबसे अच्छा तो ये है की अपनी भाषा या लोकल लैंग्वेज में भी राइटिंग कर सकते है, और ये फैक्ट है की अपनी भाषा, अपनी लैंग्वेज में कोई भी कुछ ना कुछ क्रिएटिव लिख सकता है. हो सकता है, की उतना इफेक्टिव ना लिख पाए जितना प्रोफेशनल्स लिखते है, पर ड्राफ्ट तो तैयार कर सकता है। 


लिख नहीं सकते, तो आज कल ऑनलाइन बोलकर भी टाइप हो जाता है. क्योकि कंटेंट राइटिंग में क्रिएटिविटी जरुरी होती है, जो हम अपने ब्रेन से डेवेलप कर सकते है.


कंटेंट राइटर या कंटेंट राइटिंग के करियर ऑप्शन या कोर्सेज के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए - Content Writer



इन सभी के ऑब्जेक्टिव टाइप (या मल्टी – क्वेश्चन टाइप टेस्ट) के लिए इस लिंक को क्लिक करें, और टेस्ट देकर अपना स्कोर तुरंत जानिये – https://bit.ly/46rs31M           

इसी तरह की करियर से जुड़ी जानकारी के लिए, सभी माध्यम से जुड़िये -  
  • टेलीग्राम चैनल - Link  
  • व्हाट्सएप्प ग्रुप - Link
  • इंस्टाग्राम चैनल फॉर रील - Link
  • बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज के लिए - Link


How to find an Apprenticeship ?


Link for enroll in this course - ChatGPT Course


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है - 

"राइट टू रिपेयर” इनीशिएटिव

 ई-वेस्ट क्या है? इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट यानी ई-वेस्ट (e-waste) वह कचरा होता है, जो खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से उत्पन्न हो सकता है.  समस्या ? जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बड़ा है, उससे आज पूरे विश्व में यह ई-कचरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला अपशिष्ट है. अगर भारत की बात की जाए तो हर वर्ष लगभग 3.2 मिलियन टन ई-कचरा उत्पन्न होता है. यह ई-वेस्ट मानव के स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होता है. राइट टू रिपेयर पोर्टल सरकार के द्वारा ई-वेस्ट को कम करने के लिए “राइट टू रिपेयर पोर्टल” की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीवनकाल, रखरखाव, पुनः उपयोग, उन्नयन, और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने की ऑप्शन होंगे, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, छोटी दुकानों और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, और यह थर्ड पार्टी मरम्मत को सक्षम बना कर “आत्मनिर्भर भारत” के माध्यम से रोजगार पैदा कर पाएगा.  राइट टू रिपेयर पोर्टल में 4 क्षेत्र हैं-   i. खेती के उपकरण  ii. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिकी  iii. कंज्यूमर ड्यूरेबल  iv. ऑटोमोबाइ...

निःशुल्क सरकारी प्रशिक्षण योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है।  आइये जरुरी डिटेल देख लेते है -