इंडियन रेलवे ने 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' याने PMKVY के अंतर्गत "रेल कौशल विकास योजना" (RKVY) को शुरू किया था। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद कैंडिडेट्स को हर महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और इन प्रशिक्षण याने ट्रेनिंग में युवाओं को रेलवे के अलग - अलग जोन के सेक्शन या वर्कशॉप में कई अलग - अलग ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग दी जा रही है। आइये जरुरी डिटेल देख लेते है -
Career, Education, Entrepreneurships, & Opportunity for everyone.