ट्रेंडिंग करियर - ड्रोन पायलट एक नया करियर
आज के समय में "ड्रोन पायलट" एक नए करियर के रूप में उभर कर आया है। ड्रोन पायलट ट्रेनिंग और लाइसेंस को लेकर कोई भी अपने करियर की नई शुरुआत कर सकता है। ट्रेनिंग या कोर्स करने का सबसे अच्छा माध्यम है कि, डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) सरकार द्वारा मंजूर संस्थान से ट्रेनिंग और लाइसेंस लिया जाए। क्योंकि डीजीसीए सरकार द्वारा मंजूर मंत्रालय है, जिसे ड्रोन पायलट और तकनीशियन को ट्रेंड करने का जिम्मा दिया गया है। कुछ संस्थानों में इस ट्रेनिंग की मिनिमम योग्यता 10वीं या 12वीं पास होती है। और अभी देश में कई रिक्तियां निकल रही हैं ड्रोन पायलट के लिए।
ज्यादा जानकारी के लिए इन वीडियोस को देखिए। -
इसी तरह की करियर से जुड़ी जानकारी के लिए, सभी माध्यम से जुड़िये -
How to find an Apprenticeship ?
Link for enroll in this course - ChatGPT Course
इन सभी के ऑब्जेक्टिव टाइप (या मल्टी – क्वेश्चन टाइप टेस्ट) के लिए इस लिंक को क्लिक करें, और टेस्ट देकर अपना स्कोर तुरंत जानिये – https://bit.ly/46rs31M
टिप्पणियाँ