भारत सरकार और श्रम एवं रोजगार
मंत्रालय ने ई-श्रम पोर्टल
को
लांच कर दिया है। इस पोर्टल में रजिस्टर करके आप केंद्र और राज्य
से जुड़ी योजनाओ का लाभ उठा पाएंगे।
इसके साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री पेंशन योजना, करियर सर्विस योजना, फण्ड, हाउसिंग, राशन कार्ड, जैसी स्कीम्स का डायरेक्ट लाभ उठा सकेंगे।
और जो बेनिफिट अभी तक नहीं था वोभी मिलेगा। याने, -
आपका एक आईडी कार्ड भी बनेगा और एक यूनिक आईडी भी मिलेगा जो सभी स्कीम में उपयोगी रहेगा।
इस कार्ड और पोर्टल के लिए सभी अप्लाई कर सकते है, पर ये उनके लिए बहुत जरुरी है, जिनको अब तक बेनिफिट नहीं मिला. जैसे कोई भी इंसान जो अपने घर से काम करता है, पढ़ाने वाले, निर्माण श्रमिक, रेहड़ी पटरी वाले, लघु विक्रेता, दूकानदार, कृषि मजदुर, स्टूडेंट्स, घरेलु महिलाये, बीड़ी मजदुर, ट्रक चालक, मछुआरे, दूध विक्रेता, आशा और आंगनवाड़ी कर्मी, मनरेगा, और खुद का काम करने वालो के लिए बहुत बेनेफिशियल होगा।
इनके अलावा ऐसे लोगो के लिए भी जो किसी संस्था में काम कर रहे है, जोकि रजिस्टर्ड नहीं है. या उस संस्था याने आर्गेनाइजेशन में 1 से लेकर 10 कर्मचारी है याने 10 से कम काम करने वाले है।
इस पोर्टल पर रजिस्टर करने की लिंक - eshram
इन सभी के ऑब्जेक्टिव टाइप (या मल्टी – क्वेश्चन टाइप टेस्ट) के लिए इस लिंक को क्लिक करें, और टेस्ट देकर अपना स्कोर तुरंत जानिये – https://bit.ly/46rs31M
टिप्पणियाँ